उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने दो बड़ी भर्ती RO/ARO और UP PCS भर्ती के लिए परीक्षा का नया शेड्यूल जारी कर दिया है, देश व राज्य के लाखों युवाओं को इन भर्ती परीक्षा का बहुत ही बेसब्री से इंतजार था। तो इंतजार की घड़ी अब समाप्त होने वाले है।आप लोगों के लिए बड़ा अपडेट आ चूका है।
RO/ARO & UPPSC PCS Prelims 2024 New Exam Date:
यूपी समीक्षा अधिकारी/ सहायक समीक्षा अधिकारी और यूपी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2024 प्रीलिम्स दोनों ही बड़ी भर्ती परीक्षाएं दिसंबर में आयोजित किया जायेगा. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने कंबाइंड स्टेट/सीनियर सबोर्डिनेट सर्विस प्रीलिम्स एग्जाम 2024 की नई तारीखों के साथ यूपी RO/ARO भर्ती परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है।
UP PCS Prelims 2024 Exam Date:
आयोग द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार, UP PCS प्रीलिम्स एग्जाम 7 व 8 दिसंबर 2024 को प्रदेश के 41 जिलों में आयोजित की जाएगी. परीक्षा दो शिफ्ट में होगी- पहली शिफ्ट सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक होगी. पहले यह परीक्षा 27 अक्टूबर को होनी थी, लेकिन परीक्षा मानक के अनुरूप परीक्षा केंद्र न मिलने की वजह से इसे स्थगित कर दिया गया था। लेकिन इस बार तैयारी पूरी कर ली गई है।
यूपी पीसीएस परीक्षा दो शिफ्ट कराने की तैयारी:
आयोग ने नोटिस में साफ कहा है कि प्रदेश के सभी जिलों की केंद्र निर्धारण समितियों द्वारा भेजी गई परीक्षा केंद्रों की संख्या व क्षमता के मद्देनजर हर संभव प्रयास के बावजूद अभ्यर्थियों की संख्या देखते हुए परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जा रही है।
UP RO/ARO Exam Date 2024:
यूपी समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) परीक्षा-2023, RO/ARO 2023 EXAM का आयोजन 22 और 23 दिसंबर को किया जाएगा, 22 दिसंबर को यह परीक्षा पहली पाली में सुबह 9 बजे से 12 बजे तक और दूसरी पाली में दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक चलेगी तथा 23 दिसंबर को सिंगल पाली में सुबह 9 बजे से 12 बजे तक प्रदेश के विभिन्न जिलों में आयोजित की जाएगी, इस परीक्षा के लिए 10.76 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।
यूपी आरओ/एआरओ एग्जाम 2024 का नोटिस:
आयोग द्वारा दिए गए दिशा-निर्देश के अनुसार, यदि एक पाली में 5 लाख से अधिक परीक्षार्थी होते हैं तो परीक्षा को कई पालियों में आयोजित करना अनिवार्य हो जाता है, इसी कारण इस परीक्षा को तीन पालियों में बांटा गया है, इन दोनों परीक्षाओं में करीब 16.52 लाख से अधिक उम्मीदवारों के उपस्थित होने की उम्मीद है।
0 टिप्पणियाँ