Hot Posts

6/recent/ticker-posts

China New Virus Human metapneumovirus like COVID-19

China New Virus like COVID-19China New Virus Human metapneumovirus like COVID-19

एक बार फिर चीन में नया वायरस फैल रहा है जिसके लक्षण कोविड-19 जैसे ही हैं चीन में फैल रहे वायरस का नाम ह्यूमन मेटाप्न्यूमोवायरस (एचएमपीवी) है जिसको लेकर दुनिया में चिंताएँ बढ़ रही है खासकर भारत में इसके फैलने की सम्भावना को लेकर। ह्यूमन मेटाप्न्यूमोवायरस (एचएमपीवी) के लक्षण कोविड-19 जैसे ही हैं जैसे की बुखार आना, खाँसी आना और नाक बंद होना। दिल्ली मेडिकल काउंसिल के अध्यक्ष डॉ अरुण गुप्ता ने बताया की एचएमपीवी के लक्षण कोविड-19 से बहुत हद तक मिलते-जुलते हैं लेकिन अभी तक कोई ऐसा लक्षण नहीं है जो इसे अलग दिखाए।

Human metapneumovirus कैसे फैलता है:

यह वायरस भी एक संक्रमित व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैल सकता है या एक दूषित सतह से भी व्यक्ति में फैल सकता है तथा निकट में आने पर  अर्थात सम्पर्क में आने पर भी यह व्यक्ति में फैल सकता है जैसे की हाथ मिलाने से या संक्रमित व्यक्ति के खांसने या छींकने से भी यह फैल सकता है, यह सभी लक्षण भी कोरोना वायरस का ही है।

Human metapneumovirus क्या India में भी फैल सकता है:

India me एचएमपीवी वायरस Human metapneumovirus के फैलने को लेकर चिंताएँ बढ़ रही हैं डॉक्टरों के मुताबिक अभी तक ऐसा कोई मामला सामने नही आया है, फिर भी डॉक्टरों के अनुसार भीड़भाड़ वाले स्थानों पर मास्क पहने, निकट सम्पर्क से बचे इस तरह की सावधानी बरतने से इस वायरस से और एनी समान श्वसन वायरस के संक्रमण के जोखिम को काफी हद तक कम किया जा सकता है।


क्या एचएमपीवी पहली बार 2025 में आया है: 

तो इसका जवाब है नही, हम आपको बता दें की Human metapneumovirus पहली बार 2025 में नही आया है बल्कि इससे पहले भी यह वायरस अमेरिका, कनाडा और यूरोप में वर्ष 2011-2012 में सामने आये थे, इसके लक्षण हल्का बुखार, नाक बहना, खाँसी, और आम सर्दी या फ्लू जैसे ही होते हैं।


China Govenrment इससे बचने के लिए क्या कर रही:

आपको बता दें की जानकारी के अनुसार चीन सरकार ने एक नई निगरानी प्रणाली शुरू किया है एक निगरानी प्रणाली का काम है अज्ञात मूल के न्यूमोनिया के मामलों पर नजर रखना, ताकि कोविड-19 के दौरान की गलतियों से बचा जा सके।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ